होली पर राजस्थान सरकार का जनता को तोहफा , किसानों को 125 रुपये बोनस

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजस्थान 23 मार्च : होली से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जनता और किसानों के लिए विशेष सौगात की घोषणा की है राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर गेहूं खरीदी करेगी. किसानों को गेहूं पर 125 रुपये बोनस मिलेगा. वही सीनियर सिटीजन के लिए रोडवेज किराए में 50% की कटौती की भी घोषणा की है

केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल रखा है. इसे और बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया है. इसे मिलाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. इसी के साथ 17 लाख किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी किए गए हैं.
सीनियर सिटिजन के लिए कम हुआ बस का किराया
उधर सरकार ने 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए रोडवेज का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया है. वहीं, भारत संकल्प यात्रा में 4 करोड़ लोगों ने राजस्थान के अंदर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और 10 लाख लोगों ने पीएम सुरक्षा बीमा प्राप्त की.

Leave a Comment