वडिंग गुरु घरों के तेल का पैसा तक खा गया, जीजा-साला लोगों को लूट रहे, अकालियों के लोग मारे छित्तर
रवनीत बिट्टू 10 साल में भी नहीं बन सके लुधियाना की आवाज
लुधियाना 15 मई। लुधियाना में लगातार सियासत में उठा पटक जारी है। इसी बीच राजनेताओं द्वारा एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं लुधियाना से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे कमलजीत सिंह बराड़ द्वारा कांग्रेस के पंजाब प्रधान व लुधियाना से उम्मीदवार राजा वडिंग, बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू, आम आदमी पार्टी व अकाली दल को लेकर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि कमलजीत बराड़ कांग्रेस के पूर्व नेता रह चुके हैं। कलमजीत बराड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग गिद्दड़बाहा से विधायक हैं। उन्होंने कहा वडिंग पूरा टोपीबाज है।
पहले वहां के लोगों को टोपी डालता रहा, अब लुधियाना को लुटने के लिए टोपियां डाल रहा है। उन्हें गिद्दड़बाहा से लोगों ने भगा दिया। क्योंकि सिर्फ राजनीति करने से हर बार जीत हासिल नहीं होती, लोगों की सेवा करनी पड़ती है। हर साल वडिंग अकाली दल के साथ मिलकर जीत हासिल कर लेता था, लेकिन इस बार उसे पता था कि उसे लोग वोट नहीं डालेगें, जिसके चलते वह अब लुधियाना आ गया। बराड़ ने कहा कि पहले वडिंग गिद्दड़बाहा में लोगों को अपने माता पिता कहकर वोट लेता था, वहीं काम अब लुधियाना में कर रहा है। पहले वह गिद्दड़बाहा को अपना दिल कहता था, अब लुधियाना को कहने लगा है।
वडिंग जैसे बहरूपिए कई नेता लोगों में घूम रहे
कमलजीत बराड़ ने कहा कि पहला नेता देखा है जिसे विधायक होने के बावजूद लोगों को बताना पड़ रहा है कि मैं राजा वडिंग कांग्रेस विधायक हूं। बराड़ बोले कि वह नेता नहीं बहरूपिया होता है, जिसे अपनी पहचान खुद बतानी पड़ती है। यह अगर अच्छे इंसान हो तो लोग उसे खुद पहचान लेते हैं। पंजाब में ऐसे कई बहरूपिए नेताओं के रुप में घूम रहे हैं।
लुधियाना के लीडर काबिल नहीं, वडिंग यही जता रहे
बराड़ ने कहा कि वडिंग को दूसरे जिले से लाकर लुधियाना में चुनाव लड़ाया जा रहा है। वह यह साबित करने में लगे हैं कि लुधियाना के किसी भी कांग्रेसी लीडर इस काबिल नहीं कि एमपी के चुनाव लड़ सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता भारत भूषण आशु, राकेश पांडे, सुरिंदर डावर होने के बावजूद बाहरी नेता को टिकट देकर यह साबित किया कि लुधियाना के लीडरों में गुन नहीं है। ऐसे बाहरी नेता की बिल्कुल स्पोर्ट नहीं करनी चाहिए। वैसे भी लोगों के बच्चों को मारने वाले कांग्रेसी आज संविधान बचाने की बात कर रहे हैं।
जीजा-साला ने बना डाले गए शैलर, अमृता वडिंग भी झूठ बोल रही
कमलजीत बराड़ ने कहा राजा वडिंग व उसका साला मिलकर जनता को लूटने में लगे हैं। पहले इनके पास एक भी शैलर नहीं था। लेकिन अब विनायक इंडस्ट्री, विनायक राइस मिल, विनायक फूड प्रा. लि., सूर्य इंडस्ट्रीज, कबीर राइस मिलज, विनायक जेजे फूडज (सभी श्री मुक्तसर साहिब) सत करतार एंड जनरल मिल मलोट समेत आठ शैलर है, जो कि वडिंग के साले के नाम पर हैं। अमृता वडिंग कहती है कि मैं गुरु साहिब की कसम खाती हूं कि बसों की बॉडी मामले में घोटाला नहीं किया। वह झूठ बोल रही है, इसके सारे दस्तावेज उनके पास है। जिनके जल्द खुलासे होंगे।
550वें प्रकाश पर्व पर गुरु साहिब के नाम का खा गए पैसा
बराड़ ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब सरकार द्वारा कई गुरुद्वारा साहिब को लंगर बनाने के लिए तेल मुहैया कराने के लिए सरकारी खजाने से लाखों रुपए निकाल लिए। लेकिन किसी भी गुरुद्वारा साहिब को एक रुपया तक नहीं दिया। वडिंग जैसे नेता ऐसे गुरु साहिब के नाम पर पैसा खा रहे हैं और वह पंजाब को बचाने की बाते करते हैं। उन्होंने कहा कि 2015 में बेअदबी हुई, लेकिन आज तक वडिंग एक बारे भी इस मामले में नहीं बोले। बल्कि सभी पार्टियों ने मिलकर बेअदबी और नशे के मुद्दे दबा दिए। वह जब भी गांवों में जाते है तो लोग नौकरी या पैसा नहीं मांगते, बल्कि कहते हैं कि नशा खत्म कर दो।
वल्टोहा जैसे अकालियों के लोग मारे छित्तर
वहीं कमलजीत बराड़ ने कहा कि खडूर साहिब में अमृतपाल सिंह की जीत पक्की है। विरसा सिंह वल्टोहा जैसे लोग गुरु साहिब को नहीं बल्कि बड़े बादल साहिब को अपना गुरु मानते हैं। 2015 में बेअदबी हुई, तब वल्टोहा घर में बैठा था, आज पंथ की बात कर रहे हैं, संविधान की बात कर रहे हैं। लोगों को ऐसे लीडर को छित्तर मारने चाहिए। जो गुरु घर के साथ मत्था लगाएगा, उसका अंत होना तय है।
बिट्टू ने 10 साल सांसद रहकर कोई विकास कार्य नहीं कराया
वहीं कमलजीत बराड़ बोले कि रवनीत सिंह बिट्टू ने 10 साल सांसद रहते हुए एक भी शहर में विकास कार्य नहीं कराया। आज वह लोगों से वोट किस हक से मांग रहे हैं। रही बात आप सरकार की तो कांग्रेस व आप सरकार मिलकर चल रही है। लोगों को चाहिए कि इन्हें वोट के जरिए चपेड़ मारे। बिट्टू व वडिंग के लिए उन्होंने वोट मांगे। लेकिन यह ऐसे लोग हैं, जो बाद में मेरे दुश्मनों की ही स्पोर्ट कर रहे थे।