राजा वडिंग व रंधावा को करना होगा सरकारी मकान खाली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/5 जुलाई: पंजाब विधानसभा ने नवनिर्वाचित सांसदों अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग और सुखविंदर सिंह रंधावा को विधायक के तौर पर उन्हें आवंटित आवास खाली करने के आदेश जारी किए हैं। नियमों के मुताबिक, उन्हें 20 जून को 15 दिन के अंदर आवास खाली करने के आदेश जारी किए गए थे। हालांकि, तय समय अवधि के बाद भी वे कुछ समय के लिए आवास रख सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें उचित किराया देना होगा। कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद चुने जाने से पहले डेरा बाबा नानक के विधायक थे। जबकि अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग गिद्दड़बाहा के विधायक थे। वे अब लुधियाना से सांसद चुने गए हैं। दोनों ने अब विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। ऐसे में उन्हें आवास खाली करना होगा। नियमों के मुताबिक जब किसी विधानसभा मेंबर को कोई मकान फलैट, नौकर क्ववार्टर, गैराज आदि अलॉट होता है। अगर वह मेंबर नहीं रहता है तो उसे 15 दिन में यह खाली करना होता है। अगर वह किसी कारण अगले 15 दिन में मकान खाली नहीं करते है, तो उनसे किफायती किराया वसूला जाता है। उसके बाद भी खाली नहीं करते है, तो मकान किराए का 160 गुणा किराया वसूला जाएगा। इस संबंधी मकान खाली करने के लिए भेजे गए आदेश में साफ लिखा गया है।
————