लुधियाना Sep 07 : श्री गोविंद गौधाम में श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी द्वारा 11 सितंबर को श्री राधा अष्टमी की धूम देखने का अवसर सभी को मिलेगा।इस उत्सव में श्री राधा रानी के भक्तजन उनकी कृपा प्राप्त करेगे।विशेष रूप से श्री राधा अष्टमी पर फूल बंगला बनाया जा रहा है।श्री राधा अष्टमी के उत्सव संबंधी निमंत्रण पत्र वरिन्द्र गुप्ता राजू, प्रवीण अग्रवाल मुकीम,राज वर्मा, जगमोहन काला,शाम लाल कपूर,सतप्रकाश कुमार, राजीव कांसल,अभिषेक सिंगला,रमन गुप्ता,अशोक बांसल, राजकुमार वर्मा,संजय बांसल,रमन अग्रवाल, नंदी गुप्ता,बॉबी गुप्ता,संत सिंगला,गगन ओबराय, विश्वामित्र सिंगला,धमेन्द्र कपिला,संजीव सिंगला, चेतन चौधरी, संजय जैन की ओर से रमेश गुप्ता,विकास गुप्ता,रीना गुप्ता,अमरजीत गांधी,यश अग्रवाल,मनीषा कपूर को निमंत्रण पत्र दिया। राज गोयल,बिट्टू गुंबर,एस एस खुराना,राजेश जैन बॉबी,नीरज आहूजा बूटा,सोनी वालिया ने कहा कि श्री राधा रानी जी सभी को प्यारी है।इसलिए अनेकों भक्तजन पंजाब भर से पहुंचकर श्री राधा रानी जी का आशीर्वाद प्राप्त करेगे।इसके साथ श्री अमृतवाणी का श्रवण करने और हरिनाम की रसधारा प्राप्त करने के लिए भक्तजन पहुंचेंगे। महा संकीर्तन मनोज बृजवासी मथुरा वाले महासंकीर्तन और महारास करेगे इसके साथ श्री रसिको का महाकुंभ लगेगा।।
श्री गोविंद गौधाम में श्री राधा अष्टमी उत्सव में सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं प्राप्त करेगी श्री राधा रानी जी का आशीर्वाद:- राज गोयल
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari