बेबसी : मरने वाले बुजुर्ग गरीब था, उसके बच्चों से 9 लाख में ‘मौत का सौदा’ कराया पुलिस ने !
चंडीगढ़, पंजाब, 21 अगस्त। यहां न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया। ओवरस्पीड कार से एक युवती ने टक्कर मार बुजुर्ग को उड़ाया। करीब दस फीट दूर गिरने पर उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाए 9 लाख रुपये में समझौता करा दिया। कार में रसूखदार घरों के दो लड़के और एक लड़की भी बैठी थी।
मौके पर जमा लोग चर्चा कर रहे थे कि कार में बीयर की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला। स्थानीय लोगों ने कार में बैठे चारों लड़के-लड़कियों को घेर लिया। उनको थाने ले जाया गया, जहां समझौते के बाद उनको घर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार कार चलने वाली लड़की एक बड़े कारोबारी की बेटी है, जिनका विदेश में बड़ा बिजनेस है। दूसरी लड़की न्यायिक सेवा से जुड़े एक नामी व्यक्ति की बेटी बताई गई। कार सवार दोनों लड़के चंडीगढ़ के एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज के स्टूडेंट हैं।
लोगों ने रोष जताया कि पुलिस ने कार सवार लड़कों और लड़कियों का मेडिकल तक नहीं कराया। वहीं हादसे में मरे 65 साल के जोग सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। दूसरी तरफ, मुल्लांपुर थाने के एसएचओ अनदीप सिंह के मुताबिक मृतक के बेटे रमेश सिंह और बेटियों ने हलफनामा दिया कि वे किसी पर कार्रवाई नहीं कराना चाहते हैं।
———-