पभात रोड़ पर डाली जा रही है बरसाती पानी की निकासी पाइपलाइन, लोगों को मिलेगी जल भराव से निजात 

पभात रोड़ पर डाली जा रही है बरसाती पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मन्नत 2, खुशहाल एनक्लेव और वी सिटी कॉलोनी को होगा फायदा

 

जीरकपुर 28 Jun :  मोहाली प्रभात रोड पर हर वर्ष बरसात के दिनों में पानी भर जाता था इस रोड पर मन्नत 2, खुशहाल एनक्लेव और व सिटी कॉलोनी पड़ती है जिनके गेट पर बरसात के दिनों में पानी भर जाता था। जिसके चलते लोगों को कॉलोनी के बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता था। इन कॉलोनी के लोग पिछले काफी समय से नगर परिषद से मांग करते आ रहे हैं के इस जल भराव की समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए। जिसके चलते नगर परिषद द्वारा करीब 200 फुट लंबी पाइप लाइन डालकर इस समस्या से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मन्नत एनक्लेव 2 के निवासी सतवीर सिंह, तिलक राज, महिमा सिंह ,सुरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, विजय पाल आदि ने बताया कि वह लगातार वार्ड पार्षद सुखबीर लकी से संपर्क करके यहां पर पाइपलाइन डालने संबंधी कहते रहते थे। इसके बाद पार्षद द्वारा नगर परिषद अधिकारियों से संपर्क करके इस पाइपलाइन को डालने का काम शुरू करवाया। इस काम के शुरू होने के बाद लोगों ने वार्ड पार्षद और नगर परिषद का धन्यवाद भी किया।

 

कोट्स :::

 

मोहाली पभात रोड़ पर डाली जा रही पाइपलाइन लोगों की समस्या के मध्य नजर डाली जा रही है, जिसे हाईवे वाली मुख्य ड्रेन के साथ जोड़ दिया जाएगा। इस पाइप के डालने से तीनों सोसाइटियों के गेट पर पानी नहीं भरेगा। इस पाइपलाइन का कोई एस्टीमेट आदि नहीं बनाया गया क्योंकि बरसात का मौसम शुरू हो रहा है इसलिए लोगों की समस्या को प्राथमिकता दी गई है।

 

अमनदीप जेई नगर परिषद जीरकपुर

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

ऊर्जा कुशल परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों का पता लगाने हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाजार” पर सम्मेलन के दौरान, प्रमुख हितधारकों ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसरों की खोज हेतु PEDA ने एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया • “ऊर्जा दक्षता के लिए निवेश बाज़ार” इस ​​महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश पर चर्चा और बढ़ावा देने के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है

पंजाब प्रमुख शहरों में आधुनिक चार्जिंग इंफ्रा के साथ 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा; डॉ. रवजोत सिंह ने दी जानकारी * अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एसएएस नगर इस मजबूत बुनियादी ढांचे को देखने वाले पहले शहर होंगे * मार्च 2024 से अमृतसर में 200 महिलाएं ई-ऑटो बेड़े में शामिल होंगी

पंजाब भर की जेलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए 1,700 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे: मोहिंदर भगत मंत्री ने पेस्को को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया मान सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध