Listen to this article
लुधियाना 30 अप्रैल। बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,फोकल प्वाइंट ,लुधियाना में “रेनबो डे” बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से लेकर यू़.के.जी के नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे ।उन्होंने’ रेनबो ‘पर बहुत प्यारी -प्यारी कविताएं सुनाईं। उन्हें “रेनबो “पर छोटी सी कहानी भी दिखाई गई ।बच्चे आकर्षक गानों और धुनों पर डाँस करते हुए आनंद में खूब मग्न थे ।विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती नीरू कौडा़ और हैड अकादमिक सिंपल वर्मा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें’ रेनबो’के बारे में बताया और इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।