भूखड़ी गांव में पेश आया दर्दनाक हादसे में बिखर गई फैमली, मरने वाली महिला की दूसरी बेटी 7 महीने की
लुधियाना 3 जुलाई। मंगलवार की रात पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। जिससे लोगों को बेशक भीषण गर्मी से निजात मिली, लेकिन यही बारिश लुधियाना में एक परिवार के लिए कहर बन गई।
जानकारी के मुताबिक यहां गांव में भूखड़ी में भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। साथ ही उनकी 7 महीने की बहन और मां भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह दर्दनाक हादसा गांव भुखड़ी निवासी करमजीत सिंह के साथ पेश आया। वह अपने पुराने घर में पत्नी मनप्रीत कौर और 2 बच्चों के साथ सो रहा था।
बताते हैं कि रात को बारिश के कारण घर की छत्त उनके ऊपर गिर गई। जिसके चलते करमजीत सिंह की 4 साल की बेटी करमनजोत कौर की मौत हो गई। करमजीत की छोटी बेटी सिर्फ 7 महीने की है, दूसरी बेटी और उसकी पत्नी भी इस हादसे में गंभीर घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए सीएमसी में दाखिल कराया गया। करमजीत के भाई हैप्पी के मुताबिक उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
——–