लोगों के विरोध के बाद काम की गति हुई थी धीमी, फिर तीव्र गति से काम हुआ शुरू ,गांव के लोगों को लेना होगा सीवरेज का रेगुलर कनेक्शन
जीरकपुर 28 March : स्थानीय बलटाना क्षेत्र में पुलिस चौकी बाल्टन से बाल्टन मुख्य मार्केट की तरफ जाने वाली सड़क पर पिछले 15 20 दिन से बारिश के पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही थी जिसे लोगों के विरोध के चलते कुछ समय के लिए धीमा करना पड़ा था लेकिन लोगों के साथ नगर कौंसिल अधिकारियों की एक मीटिंग होने के बाद काम फिर तीव्र गति से शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी की पाइपलाइन डाली जा रही थी और यहां पर वर्ष 1992 से एक सीवरेज लाइन पहले से ही डाली हुई थी जिसमें से सीवरेज का गंदा पानी सीधा सुखना चौक में गिराया जा रहा था। अब यह क्षेत्र नगर कौंसिल में आने के बाद अब यहां पर सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करना नगर कौंसिल की जिम्मेवारी हो गई है। इसलिए नगर कौंसिल द्वारा यहां पर सीवरेज लाइन भी बिछाई गई है और लोगों की पहले डाली हुई सीवरेज की लाइन जो सीधी सुखना जो में जाती है उसे बारिश के पानी की निकासी वाला पाइप बनाया जा रहा है स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है क्योंकि नगर कौंसिल द्वारा अब सभी को नगर कौंसिल द्वारा डाली गई सीवरेज की लाइन में कनेक्शन जोड़ने को कहा जा रहा है और लोगों को अपने सीवरेज के कनेक्शन लेने के लिए भी समझाया जा रहा है। लोगों द्वारा इसका विरोध इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि पहले उनके द्वारा नगर कौंसिल को सीवरेज का कोई भी बिल अदा नहीं किया जा रहा था लेकिन अब सीवरेज का कनेक्शन रेगुलर करवाने के बाद उन्हें बिल अदा करना पड़ेगा।
कोट्स :::
जो वर्ष 1992 से इस क्षेत्र में सीवरेज की लाइन डाली हुई थी उसे सीवरेज का गंदा पानी सीधा सुखना चौक में गिराया जा रहा था अब इस क्षेत्र में नगर कौंसिल द्वारा सारा काम करवाया जा रहा है सुखना चौक में शिवराज का गंदा पानी गिरना एनजीटी के नियमों का सरासर उल्लंघन है। इसलिए हमने वह पाइप बारिश के पानी की निकासी का बना दिया है और लोगों को नगर कौंसिल द्वारा डाली गई सीवरेज की लाइन में कनेक्शन लेने के लिए बोल दिया गया है। अब स्थानीय लोगों को इसी सीवरेज की लाइन में अपने कनेक्शन लेने पड़ेंगे। इस बात का इस क्षेत्र के मात्र कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था हमने उन्हें सारी बात समझा दी है। अगर फिर भी कोई सरकारी काम में रुकावट डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।
अमनदीप सिंह जे ई, नगर कौंसिल जीरकपुर।