गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर पांच किमी लंबा जाम, नहर से मिली स्कूल वैन ड्राइवर की लाश
हरियाणा, 29 जुलाई। पूरे हरियाणा सूबे में बारिश का अलर्ट था, लिहाजा मंगलवार सुबह से ही पानीपत, अंबाला, फरीदाबाद और पंचकूला में तेज बारिश होने लगी।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में भी रुक-रुककर बारिश होती रह। करनाल में भी सुबह बूंदाबांदी हुई। इसके बाद नूंह में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश की वजह से गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसी तरह, अंबाला में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर वाहनों की गति धीमी हो गई थी। पानीपत में थोड़ी देर की तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया। यहां सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
उधर, पलवल में होडल से चार दिन पहले लापता हुए स्कूल वैन ड्राइवर नरेश कुमार का शव मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने आगरा नहर से बरामद किया। शव झाड़ियों में फंसा था। घटना वाले दिन नरेश ने स्कूल वैन किसी अन्य ड्राइवर को सौंप दी थी और दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया था। दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर बाद नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में मध्यम वर्षा और भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था।
मौसम मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने आगाह किया था कि मंगलवार को हरियाणा 13 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना रहेगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में हल्की बारिश होगी।
————