हरियाणा में बारिश का कहर : भिवानी में मकान गिरा, पूरा परिवार दबा, 3 बच्चियों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

माता-पिता और बेटा गंभीर घायल, पीजीआई रोहतक में कराए दाखिल

भिवानी,  3 सितंबर। यहां बारिश के चलते एक मकान गिरने से मलबे में दबकर 3 बच्चियों की मौत हो गई। जबकि माता-पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सबको अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मृतकों में कलिंगा गांव निवासी अंशिका (15), दिशा (9) और भारती (7) शामिल हैं। जबकि उनके पिता ओमपाल (45), उनकी अनिता (40) और बेटा ध्रुव (5) गंभीर घायल हैं। जिस समय हादसा हुआ, सभी लोग सो रहे थे। घायल ओमपाल ने बताया कि छत गिरने की घटना रात करीब साढ़े 9 बजे की है। जब हम लोग दब गए तो बचाव के लिए पड़ोसियों को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। रातभर हम मलबे में ही दबे रहे।
लड़कियों की दबने के बाद उनकी आवाज तक नहीं आई। सुबह जब लोगों ने मलबा पड़ा देखा तो वे मौके पर आए और हमें बाहर निकाला। बारिश के कारण मकान के पीछे पानी भर गया था। इसलिए नींव कच्ची हो गई और मकान गिर गया।

Leave a Comment