शिमला 25 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में अगले 3 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिला में शाम 6 बजे तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। चंबा और किन्नौर जिला में भी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। वहीं आज सुबह के वक्त पूरे प्रदेश में धूप खिली थी और दिनभर मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान था। मगर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से अचानक मौसम बदला है। अगले कल मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। 28 जुलाई को भी 6 जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में बारिश की संभावना है।
कोलडैम से छोड़ा गया पानी
उधर, बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से आज सुबह 10 बजे पानी छोड़ा गया। इससे सतलुज का वाटर लेवल चार से पांच मीटर तक बढ़ा है। इसे देखते हुए बिलासपुर से पंजाब तक के लोगों को सतलुज नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है। कोल-डैम से निकलने के बाद सतलुज का पानी पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) में प्रवेश करता है। रोपड़ से आगे, सतलुज नदी पंजाब में पश्चिम दिशा की ओर बहती हुई, लुधियाना जिले से होकर गुजरती है।