पंचकूला 17 सितंबर। उत्तर रेलवे ने त्योहारों के समय बढ़े यात्रियों को देखते हुए बिहार-पंजाब के बीच हरियाणा से होकर नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 20 सितंबर से शुरू होगी और हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर स्टेशनों पर रुकेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन का नाम नई अमृत भारत एक्सप्रेस (संख्या 14628/14627) रखा गया है। यह ट्रेन हर शनिवार पंजाब के छेहरटा से रवाना होकर बिहार पहुंचेगी और हर सोमवार बिहार के सहरसा से रवाना होकर पंजाब पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।
जम्मूतवी अब अंबाला तक चलेगी
बिहार के भागलपुर से चलकर अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15097 को 2 अक्टूबर तक आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। अब यह ट्रेन अमृतसर की बजाय हरियाणा के अंबाला कैंट जंक्शन तक ही जाएगी। यह ट्रेन 18 सितंबर को रात 11:55 बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना होगी और 20 सितंबर को सुबह 5:44 बजे अंबाला जंक्शन पहुंचेगी। सामान्य दिनों में यह ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन पर दोपहर 1 बजे पहुंचती है।
—