जनहितैषी, 11 जनवरी, कन्नौज/लखनउ। यूपी के कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे काम में एक बड़ा हादसा दोपहर करीब 3:00 बजे हो गया बताया जा रहा है यहां पर दूसरी मंजिल का निर्माणाधीन लेटर अचानक से भर-भरा कर गिर गया लेंटर गिरने से पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया हर जगह चीख-पुकार मचने लगी मजदूर इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे स्टेशन परिसर में खड़े यात्री भी धमाके के साथ हुई आवाज के तहत घबराकर भाग खड़े हुए बताया जा है कि हादसे में लेंटर के ऊपर और नीचे करीब 20 से 25 लोग काम कर रहे थे तभी यह भीषण हादसा हुआ हादसा होते ही मौके स्थानिय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू करवा दिया।
मामले में दबे मजदूरों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहाँ 18 घायल मजदूरों में 2 कई हालात गंभीर बताई जा रही है वही घटना के बाद सपा घटना को ट्वीट करते हुए पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और वर्तमान भाजपा मंत्री व कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण पर योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है फिलहाल अभी तक यह नही पता चल पाया हादसे का सही कारण क्या रहा।
कई घटना में घायल मजदूरों ने बताया कि हादसा बहुत भीषण हुआ है बहुत लोग नीचे दब गए हैं वहीं राहत बचाव कार्य कर रहे हैं कुछ लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो लोग बचाने की जगह मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे हम लोगों ने बड़ी मुश्किल से मलबे में दबे मजदूरों को निकलवाया अस्पताल के लिए भिजवाए स्थानीय प्रशासन भी बहुत देर से मौके पर पहुंचा था