अमृतसर 23 दिसंबर। त्योहारी सीजन और सर्दियों की छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए मुंबई सेंट्रल और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन 04661/62 नंबर से चलेगी और दोनों तरफ से दो ट्रिप में चलेगी। इससे ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। रेलवे ने यह कदम छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर टिकट बुक कर लें, क्योंकि यह ट्रेन केवल दो विशेष ट्रिप के लिए उपलब्ध होगी।
विशेष ट्रेन का संचालन और समय जारी
यह ट्रेन 25 दिसंबर 2024 और 29 दिसंबर 2024 को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। जो कि प्रस्थान पर रात 11:05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 दिसंबर और 28 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होगी। जिसमें प्रस्थान का समय सुबह 6:35 बजे रहेगी और अगले दिन शाम 5:45 बजे मुम्बई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन निम्नलिखित मार्ग और स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिनमें प्रमुख स्टेशन उधना, वडोदरा, रतलाम, कोटा, नई दिल्ली, अंबाला कैंट और चंडीगढ़ होगा।