रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर ई-रिक्शा पर गिरा, जानी नुकसान से हुआ बचाव, रेलवे विभाग की खुली पोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 मार्च। इश्मीर चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां एक तरफ बड़ा हादसा होने से टला, वहीं दूसरी तरफ रेलवे विभाग की पोल भी खुलकर सामने आ गई। दरअसल, रेलवे क्रॉसिंग पर एक ई रिक्शा के क्रॉसिंग करते हुए बैरियर बंद कर दिया गया। जिसके चलते बैरियर सीधा ई रिक्शा पर जा गिरा। जिससे कोई जानी नुकसान होने से तो बचाव हो गया। लेकिन इससे बैरियर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे रेलवे विभाग की भी पोल खुलकर सामने आ गई। दरअसल, उक्त बैरियर इतना हलका बनाया हुआ था कि एक ई रिक्शा पर गिरते ही क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को ट्रेन आने से चलते गेटमैन की तरफ से रेलवे क्रॉसिंग बैरियर लगाए जा रहे थे। इस बीच अचानक एक ई-रिक्शा चालक ने क्रॉसिंग करने की कोशिश की। लेकिन बैरियर सीधा उसके ऊपर जा गिरा।

क्या बाकी विभागों की तरह रेलवे में हो रहे घोटाले
वहीं चर्चा है कि क्या बाकी विभागों की तरह रेलवे विभाग में घोटाले हो रहे हैं। क्योंकि एक पोल ई-रिक्शा पर गिरने से ही वह टूट गया तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना हलका लोहा इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों को इस पर गौर करने की जरुरत है। हैरानी की बात तो यह है कि बाद में उसी टूटे हुए पोल को ई-रिक्शा के सहारे खड़ा रखा गया। जिस कारण वहां पर ट्रैफिक भी जाम हो गया।

जबरन क्रॉसिंग करने वालों को भी नसीहत
वहीं यह हादसा जबरन रेलवे क्रॉसिंग करने वालों के लिए भी एक तरह की नसीहत है। क्योंकि इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालाकि इससे सड़क पर कई घंटे ट्रैफिक जाम लगा रहा। जिससे लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि इससे पहले ही वहां पर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। लेकिन इस हादसे से वहां और स्थिति नाजुक हो गई।

Leave a Comment