रायकोट : पुलिस-प्रशासन ने नशा तस्कर के घर चला बुल्डोजर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बुर्ज हरि सिंह में पुलिस फोर्स तैनात कर लिया एक्शन, लोगों ने खुशी में बांटे लड्‌डू

जगरांव 18 मार्च। नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत लुधियाना देहात पुलिस ने रायकोट में बड़ी कार्रवाई की। गांव बुर्ज हरि सिंह में एक ड्रग तस्कर के घर बुल्डोजर चलाया गया।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, नशा तस्कर का घर गिराने पर गांव के लोगों ने लड्डू भी बांटे। लोगों का कहना है कि इलाके में धड़ल्ले से नशा बिकता था। हालांकि अब काफी हद तक कंट्रोल होना शुरू हो गया। कबड्डी खिलाड़ी गुरजीत सिंह के मुताबिक पहले गांव में नशाखोरी रोकने को प्रस्ताव भी पास किया गया था। हालांकि नशा तस्कर किसी से डरते नहीं थे। अब सरकार ने जो कड़ा एक्शन लिया, उससे गांववाले बहुत खुश हैं।

दूसरी तरफ, एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जो अभियान चलाया है, उसके तहत यह कार्रवाई की गई है। पंचायती जगह पर तीन मंजिला नशा तस्करों ने घर बनाया था। इस घर के 4 लोगों पर 26 मामले दर्ज हैं।

————-

 

Leave a Comment