रायकोट : आप विधायक हाकम सिंह ठेकेदार की पत्नी जसपाल कौर का निधन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लीं आखिरी सांसें, दो दिन बाद अंतिम संस्कार होगा

जगरांव 21 फरवरी। जगरांव हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक हाकम सिंह ठेकेदार की पत्नी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी पत्नी जसपाल कौर 59 वर्ष की थीं और दिल्ली के मेदांता अस्पताल में दाखिल थीं।

जानकारी के मुताबिक आप विधायक की पत्नी जसपाल कौर गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। वह पिछले 15 दिन से मेदांता अस्पताल में दाखिल थी, जहां शुक्रवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी पुत्रवधु परमजीत कौर के अमेरिका से आने के बाद 23 फरवरी को रायकोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जसपाल कौर और विधायक हाकम सिंह ठेकेदार के दो बेटे और दो बेटियां हैं। जसपाल कौर की मौत की खबर से रायकोट हल्के में शोक की लहर दौड़ गई है। हाउस वाइफ होने के चलते विधायक पति से मिलने आने वाले सैकड़ों लोगों का मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ स्वागत और सत्कार करने वाली जसपाल कौर इलाके की महिलाओं की चहेती थीं।

आप के ब्लॉक प्रधान रमेश, यूथ विंग प्रधान हर्ष जैन, जिला सचिव परमिंदर सिंह समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने विधायक ठेकेदार के साथ अफसोस प्रगट करते हुए परिवार के लिए कभी ना पूरा होने वाला घाटा बताया।

Leave a Comment