चैकिंग करने आई बाल आयोग की टीम के साथ बदसलूकी के आरोप
चंडीगढ़ 19 नवंबर। यहां सैक्टर-37 स्थित एक निजी स्कूल में अवैध कोचिंग सेंटर पर रेड का मामला सामने आया है। जांच टीम के साथ इस दौरान बदसलूकी के आरोप भी लगे।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक शिकायत पर खुद संज्ञान लिया। मंगलवार को जांच टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाईं। शिकायत के मुताबिक, स्कूल परिसर में 11वीं और 12वीं कक्षा के नॉन-मेडिकल छात्रों के लिए कोचिंग कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ये कक्षाएं बिना किसी वैध प्राधिकरण के चल रही थीं। इस दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नियम की उल्लंघना सामने आई।
आरोप है कि निरीक्षण के दौरान स्कूल स्टाफ ने आयोग की टीम के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की। उन्होंने आयोग के एक अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया और महिला सदस्य पर चिल्लाते हुए उन्हें मारने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। आयोग ने इस मामले में सीबीएसई, शिक्षा सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट का पक्ष नहीं मिल सका।
———–