27 सितम्बर-
कानपुर। यहां अपने गुरु व अन्य साथी किन्नरों के चकेरी स्थित घर से मुजफ्फरनगर में रहने वाली किन्नर चांदनी अपने दोस्तों के साथ मिलकर लगभग 30 लाख के जेवरात लेकर चंपत हो गई है।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब उसके गृह जनपद मुजफ्फरनगर में भी जाल बिछाया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उसका सुराग नहीं मिला है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शातिर किन्नरों ने अपने गुरु माता और डेरे के किन्नरों को ही नशीली चाय देकर करीब 30 लाख के जेवरात और कैश उड़ा दिया। होश में आने पर किन्नर ने मामले की जानकारी चकेरी थाने में दी।
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक सनिगवां केआरपुरम की रहने वाली रेशमा किन्नर किन्नर समाज की गुरु माता है। जो किन्नर के रूप में अपने डेरे में रहती है।
मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित किन्नर रेशमा ने बताया कि सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर की रहने वाली चांदनी किन्नर अपने दो साथियों के साथ उनके डेरे में आई। कई बार पहले भी वह डेरे में आ चुके थे।
इसी दौरान उन्होंने सभी को नशीला पदार्थ पिला दिया और जब बेहोश हो गए तो लगभग 30 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है।