हरियाना /यूटर्न/30 सितंबर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आज सोमवार से हरियाणा विजय संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हो चुकी है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हरियाना को अडानी की सरकार नही चाहिये,बल्कि हरियाना के मुद्दे हल करने वाली सरकार चाहिये। वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास कुछ भी कहने को नही बल्कि वह रटा रटाया भाषण देकर निकल जाते है,वह लोगों की समस्याओं पर कम लेकिन विरोधी पक्षों के खिलाफ बोलकर निकल जाते है। गौरतलब है कि इसका रैली का समापन शाम करीब साढ़े 5 बजे कुरुक्षेत्र के थानेसर में होगा। यहां भी राहुल की जनसभा होगी। कांग्रेस नेता की यह विजय संकल्प यात्रा 1 अक्टूबर तक चलेगी। यात्रा की शुरूआत के वक्त अंबाला के नारायणगढ़ में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा-हरियाणा में मुकाबला भाजपा-कांग्रेस का है। बाकी छोटी-छोटी पार्टियां सब भाजपा की हैं। अग्निवीर स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका है। प्रियंका गांधी ने कहा- भाजपा सरकार ने किसानों से एमएसपी पर विश्वासघात किया। पहलवानों को सडक़ पर बिठाया। आत्मसम्मान और न्याय से जीना है तो इस सरकार को फेंक निकालो। राहुल गांधी ने कहा- छोटा सा उदाहरण देता हूं कि आपको। आप खेती करते हो, छोटा बिजनेस चलाते हो। आपको दबाया जाता है। अब मैं आपसे सवाल पूछता हूं, हिंदुस्तान के सबसे बड़े 250 कॉर्पोरेट्स हैं, उसमें कितने दलित, पिछड़े हैं। ये कॉर्पोरेट वाले ही कानून बनवाते हैं, उनमें कोई दलित पिछड़ा है ही नहीं। तो आपकी कौन सुनेगा। राहुल गांधी ने कहा- आखरी बात जो सबसे जरूरी बात। जातिगत जनगणना। मुझे ये पता लगाना है कि कौन सी जाति के कितने लोग हैं। हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं। इनमें तीन अफसर ओबीसी वर्ग के हैं, उनको बड़े मंत्रालय नहीं मिलते। बड़ी मिनिस्ट्री में वही लोग आठ प्रतिशत लोग ही हैं। दलित 15 प्रतिशत हैं, सौ रुपए में से एक रुपए का निर्णय दलित अफसर लेते हैं। इसीलिए कांग्रेस ने कहा हम ये जानना चाहते हैं कि कितने दलित, कितने आदिवासी और कितने पिछड़े वर्ग के हैं।
किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे
राहुल गांधी ने कांग्रेस की सात गारंटियों का भी अपने भाषण में जिक्र किया। राहुल ने कहा- हर जाति को न्याय के साथ हरियाणा में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। किसान को गारंटी के साथ एमएसपी देंगे। आपका जो धान अभी नहीं खरीदा जा रहा है, वह चुनाव खत्म होते ही खरीदी जाएगा।
अडाणी का कर्जा माफ तो किसानों का क्यों नहीं
राहुल ने कहा- अगर अडाणी जैसे लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ हो सकता है, तो आपका भी हो सकता है। मोदी जी कहते हैं कि किसान का कर्जा माफ नहीं होना चाहिए, मगर फिर अडाणी का भी एक पैसा माफ नहीं होना चाहिए। अगर आपको अरबपतियों को पैसा देंगे तो इनको भी पैसा देना होगा। इसलिए हरियाणा में हमने तीन चार कदम लिए हैं, इन चीजों का लक्ष्य एक ही है आपके बैंक अकाउंट में पैसा डालना। राहुल ने कहा- सनमान जरूरी है, लेकिन पैसे के बिना सनमान नहीं हो सकता। जितना पैसा इन्होंने अडाणी और अंबानी को दिया है, उतना ही पैसा मैं आपकी जेब में डालूंगा। सिंपल सी बात है, आपकी जेब से कितना निकल रहा है, और कितना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में हमने बात कही, कि हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान की हर गरीब महिला के अकाउंट में एक लाख रुपए डालना है। सारे एक्सपर्ट खड़े हो गए, ऐसा नहीं हो सकता। मैंने कहा आप जो भी कहो, हम ऐसा करके रहेंगे। अग्निवीर की जेब से पैसा छीना गया है। किसके लिए छीना गया है। आप अडाणी की वेबसाइट पर जाइए। इजराइल की कंपनी हथियार बना रही है। उन्हीं हथियारों पर लेवल लगाता है अडाणी, उसी से सेना खरीद करती है। राहुल ने कहा- अडाणी मोदी जी से कहता है, मुझे ये जमीन अच्छी लग रही है। कोई पेमेंट की जरूरत नहीं। किसान को परे कर दिया जाता है। नया शब्द विकास, विकास के लिए जमीन चाहिए, किसानों की गरीबों की जमीन चाहिए। अमीरों की जमीन विकास के लिए नहीं चाहिए। खेत खत्म हो गए। धान नहीं खरीदा जाता, फिर आप भागते हो सेना की ओर। बॉर्डर पर खड़े हो जाएंगे, देश भक्ति की आगे उसे जलाएंगे। फिर मोदी जी कहते हैं नहीं भाई। उसमें भी अग्निवीर स्कीम लाए। अग्निवीर स्कीम जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है। हरियाणा में युवकों को रोजगार नहीं राहुल ने आगे कहा- युवकों ने मुझे बताया कि दस साल के लिए हम अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। अगर वापस गए तो अमेरिका नहीं आ पाएंगे। अमेरिका पहुंचने के लिए पचास लाख रुपए लगे। खेत बेच दिया, लोन लिया। 2 प्रतिशत पर लोन लिया। क्योंकि हरियाणा उनको रोजगार नहीं देता। कहां गए ये पचास लाख। किसान कहता है धान खरीदा नहीं जा रहा। कोई कहता है कि मुझे रोजगार नहीं मिल रहा। अभी अमेरिका गया, वहां छोटे से कमरे में, उसके अंदर पन्द्रह बीस हरियाणा के युवा। मैंने पूछा कि ये अमेरिका में क्यों बैठे हैं, ये हरियाणा से क्यों भागे। उनसे मैंने पूछा कि हरियाणा में क्या कमी है कि आप गए। कहते हैं हम गए नहीं, जान पर खेलकर गए, पहले हम टर्की गए, फिर कजाकिस्तान गए, वोट गए। हमारे दोस्त मर गए, जंगल में माफिया के लोगों को गोली मार दी। वहां एक साथ खाना पका रहे हैं। एक मुझे कहता है कि मैं ट्रेलर में रहता हूं। हर रोज कोई मुझे पीट देता है। वह ड्रग्स लेते हैं और रात को मुझे मारते हैं। कोई कहता है मेरा एक्सीडेंट हो गया, पेट बाहर निकल आया है।
महंगाई से लोग परेशान
महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग परेशान हैं। इसके बाद भी ये लोग वहीं पुरानी बातें करते हैं। एक भी नहीं नई स्कीम नहीं निकाली। परिवार पहचान पत्र जरूर निकाला है, जो लोगों के लिए परेशानी का कार्ड बन गया है। सैलजा जी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। ये आपके सनमान की लहर है। अब समय आया है, संविधान के द्वारा जो वोट का अधिकार दिया गया है। इसको सावधान से इस्तेमाल करें। आपको बंटने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर प्रियंका गांधी,भुपिंदर हुड्डा ने भी संबोधन किया व भाजपा के कृत्यों की पोल खोली
————–