watch-tv

राहुल एस बने लुधियाना के नए सीपी, जालंधर में आईपीएस नीलभ की हुई पोस्टिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 22 मई। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की और से लुधियाना व जालंधर में पुलिस कमिश्नरों के नाम फाइनल कर पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी को भेज दिए हैं। जिसमें लुधियाना में आईपीएस राहुल एस का नाम फाइनल हुआ है, जबकि जालंधर में आईपीएस नीलभ किशोर का नाम फाइनल हुआ है। जल्द दोनों अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी जाएगी। बता दें कि लुधियाना के नवनियुक्त सीपी राहुल एस 2008 बैच के अधिकारी है। जबकि वह मौजूदा समय में साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के डीआईजी- कम- डायरैक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के तौर पर तैनात हैं। वहीं आईपीएस नीलभ किशोर 1998 बैच के अधिकारी है। वह साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में एडीजीपी एसटीएफ पंजाब के तौर पर तैनात हैं।

Leave a Comment