वीकेंड पर भीड़ बढ़ने से फिर जाम, कई जगह बैरिकेडिंग, कल तक 50 करोड़ पहुंच गया था श्रद्धालुओं का आंकड़ा !
नई दिल्ली 15 फरवरी। उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रविवार यानि 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर विधायकों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। फिर सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री फडणवीस परिवार समेत नमो घाट पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नमो घाट को निहारा और फोटोग्राफी कराई। घाट की बनावट, सुंदरता और कलाकारी की तारीफ की। परिवार के साथ वह क्रूज पर निकले और 84 घाटों को देखा।
महाकुंभ में शनिवार को वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महाकुंभ गत दिवस तक करीब पचास करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। वहीं शनिवार को भी प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा है। सुलेमसराय इलाके में एक किमी तक वाहनों की लाइन लगी रहीं। इसके अलावा महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट करने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अब तक पर्चे दर्ज किए जा चुके हैं।
नैनी ब्रिज पर भी लंबा जाम लगा। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोका जा रहा है। पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें।
गौरतलब है कि महाकुंभ में रविवार को भी भारी भीड़ रहेगी। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं। शनिवार को करीब 15 हजार सफाई कर्मचारियों की ओर से एक साथ घाटों की सफाई का अभियान चलाया गया।
—————-