watch-tv

मतदाताओं को रिझाने के लिए कानपुर में आज राहुल, अखिलेश और माया की सभा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

7 साल बाद कानपुर में फिर एक साथ जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल और अखिलेश,बसपाई भी भीड़ के लिए संघर्ष में जुटे

 

सुनील बाजपेई

कानपुर 09 May । लोकसभा चुनाव को चलते महानगर में मतदाताओं को रिझाने जाने के लिए नेताओं की सभाओं और रैलियों का दौर लगातार जारी है । इसी क्रम में आज 10 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की सभा होनी है।

7 साल बाद या दूसरा मौका है जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साथ चुनावी सभा करने कानपुर आ रहे हैं। उनकी आज 10 मई को शहर के जीआइसी चुन्नीगंज में संयुक्त सभा होनी है। इसके लिए सपा और कांग्रेस के नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस सभा की सफलता के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने गठबंधन दल के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक में रणनीति पर चर्चा की है।

वहीं दूसरी ओर सपा के महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि 10 मई को कन्नौज की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव सीधे सीएसए के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जीआइसी चुन्नीगंज में मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

इसी तरह से आज 10 को रमईपुर मगरासा बसपा सुप्रीमो मायावती भी अकबरपुर से प्रत्याशी राजेश कुमार द्विवेदी की समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके लिए भीड़ जुटाना के लिएबसपा के स्थानीय नेता और पदाधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं।

Leave a Comment