छात्राओं ने किया हंगामा, प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल
सोनीपत 16 जनवरी। यहां गोहाना के गांव खानपुर स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में रेगिंग के आरोप को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कॉलेज प्रशासन ने प्रथम वर्ष की छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छह सीनियर एमबीबीएस छात्राओं को निष्कासित कर दिया। इससे गुस्साई सीनियर छात्राओं ने आरोपों को नकारते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर दिया।
इस मामले में बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज के मुताबिक एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सीनियर छात्राओं पर रेगिंग का आरोप लगाया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने एक समिति गठित कर मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान आरोपों को सही मानते हुए उन छात्राओं को निष्कासित कर दिया, जिन पर रेगिंग का आरोप था।
इस कार्रवाई के बाद सीनियर छात्राओं ने बिना उचित जांच के निष्कासन की आलोचना करते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि बिना पूरी जांच किए ही उन्हें दोषी ठहराया गया है। कॉलेज प्रशासन ने अब दोनों पक्षों के बीच मामले की शांतिपूर्ण समाधान के लिए वीरवार दोपहर बाद बैठक बुलाई। डॉ. धीरज ने कहा कि कॉलेज में रेगिंग को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएग और ऐसी घटनाओं में शामिल छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
———-