watch-tv

डेराबस्सी व आसपास के क्षेत्रों में बंदी छोड़ दिवस उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुद्वारों में दीपक जलाकर की गई रोशनी

डेराबस्सी  03 Nov : मीरी पीरी के मालिक छठे पतिशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का बंदी छोड़ दिवस डेराबस्सी और इसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारों में मत्था टेका व घरों और गुरुद्वारों में दीपक जलाए।

 

गुरुद्वारा दिहाती सिंह सभा डेराबस्सी के हेड ग्रंथी भाई जतिंदर सिंह और भाई साहिब सिंह ने संगत को गुरु साहिब के इतिहास के बारे में जानकारी दीऔर इस दिन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि मीरी पीरी के मालिक छठे पतिशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ने ग्वालियर के किले में मुगल सम्राट जहांगीर की जेल से 52 पहाड़ी राजाओं को रिहा कराया था। यह दिवस गुरुद्वारों और घरों में रोशनी करके मनाया जाता है। इस मौके पर श्रद्धालु तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां लेकर गुरुद्वारे पहुंचे और गुरबानी कीर्तन का लुत्फ उठाया।

डेराबस्सी001: डेराबस्सी व आसपास के क्षेत्रों में बंदी छोड़ दिवस उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया

Leave a Comment