सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई- लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

निकाय चुनाव में जनता ने जताया ट्रिपल इंजन सरकार में विश्वास

 

चंडीगढ़, 16 मार्च- हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री  रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरकारी कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें। यदि किसी स्तर पर सड़क निर्माण या अन्य कार्यों में लापरवाही पाई गई तो न केवल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई निश्चित है।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री रणबीर गंगवा रविवार को हिसार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्यों की चेकिंग होती है ताकि जनता के पैसे का सही जगह व सही समय पर सदुपयोग करवाया जा सके।

उन्होंने हिसार की आटो मार्केट की सीवरेज व्यवस्था के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि यह मामला ध्यान में आते ही अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। केवल आटो मार्केट या हिसार ही नहीं बल्कि हर जगह की सीवरेज व सड़क व्यवस्था को उत्तम क्वालिटी के साथ सही करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हिसार नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीते हैं, जो ऐतिहासिक जीत है। इसके अलावा 20 में 17 पार्षद भी भाजपा के जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह सब केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का अभिनंदन भी किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेयर व पार्षदों की जीत के साथ ही उनकी जिम्मेवारी व जवाबदेही बढ़ गई है। सभी का प्रयास होना चाहिए कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चलते हुए जनता की आशाओं के अनुरूप काम करते हुए शहर में विकास को नई गति प्रदान करें।

इस अवसर पर नगर निगम नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री अनूप धानक व डॉ कमल गुप्ता तथा जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment