watch-tv

धर्म की पालना और नेक कर्म करने से ही आत्मा की शुद्धि संभव : मंहत प्रवीण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

साप्ताहिक हवन यज्ञ में आहुतियां डाल भक्तों ने मांगी मां बगलामुखी से मांगी सुख स्मृद्धियां

लुधियाना 19 जुलाई। मां बगलामुखी धाम, पक्खोवाल रोड में आयोजित साप्ताहिक हवन यज्ञ में भक्तों ने आहुतियां डालकर सुख स्मृद्धियां मांगीं। महंत प्रवीण चौधरी ने मां बगलामुखी की अपार कृपा पाने की विधि बताते हुए कहा कि सच्चे मन से किए गए हवन यज्ञ व आराधना से घर परिवार में सुख-सुविधाओं का आगमन होता है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को सृष्टि का पुरातन धर्म बताते हुए उन्होने कहा कि धर्म की पालना तथा नेक कर्म करने से ही आत्मा की शुद्धि संभव है। धर्म की पालना करके ही खुद में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जा सकता है। मुख्य सेवक मनजीत छतवाल ने मां बगलामुखी को अर्पित चरणमृत भक्तों में वितरित किया  सेवक सुनील महाजन, रमन घई, जितेन्द्र सूद ने बताया कि विधायक कुलवंत सिद्धू व प्रिंस ने विशेष रूप से मां के बीज मंत्र की माला महानगर की सुख समृद्धि की कामना हेतु  हाजिरी लगाई।

भोग के रुप में अर्पित अनेक प्रकार व्यंजन प्रसाद व लंगर के रुप में वितरित हुए। विजय गुप्ता ,बलजीत त्रिखा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुनील हांडा, संदीप सूद,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी, राम पाल तरीखा,नरेन्द्र महाजन की विशेष उपस्थिति रही।

इनके अलावा दिनेश रल्ली ,गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी , तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लुथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा,ओम प्रकाश,पवन पारिख,बौबी मक्कड़, हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला, रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,परवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा, आदित्य गुप्ता, पंडित भूपेन्द्र, वरुण शर्मा,वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा आदि ने यज्ञ में व्यवस्थाएं संभालने में सहयोग किया।

———–

Leave a Comment