पंजाब की तानिया सोढ़ी कनाडा में विधायक बनी, 49 सदस्यों में एकमात्र भारतीय, पूर्व वित्त मंत्री को हराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 22 अक्टूबर। पटियाला के कौरजीवाला गांव की रहने वाली तानिया सोढ़ी ने कनाडा के ब्रंसविक प्रांत की मॉन्कटन नॉर्थ वेस्ट विधानसभा सीट से कनाडा के पूर्व वित्त मंत्री एरिन स्टीव्स को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। लिबरल पार्टी से चुनाव लड़ रहीं तानिया सोढ़ी को करीब 47% और विपक्षी उम्मीदवार को करीब 43% वोट मिले हैं। वह 49 सदस्यीय विधानसभा में जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। विधायक की जीत हासिल करने वाली तानिया ब्राह्मण कल्याण बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन और ब्राह्मण कल्याण मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष हरिंदरपाल शर्मा कौरजीवाला की बहू और भारती किसान यूनियन क्रांतिकारी के अध्यक्ष किसान नेता डॉ. दर्शन पाल की भतीजी हैं।

तानिया के पति वकील

तानिया सोढ़ी के पति नमन शर्मा पेशे से वकील हैं और कनाडा के रहने वाले हैं। पटियाला की इस बेटी की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव कौरजीवाला में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।