पंजाब के पुशअप मैन अमृतबीर सिंह यूथ आइकन बने, डीसी अग्रवाल बोले-नशा खत्म करना हमारा लक्ष्य

पंजाब के पुशअप मैन अमृतबीर सिंह यूथ आइकन बने, डीसी अग्रवाल बोले-नशा खत्म करना हमारा लक्ष्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 28 जुलाई। पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही जंग ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ को और प्रभावशाली बनाने के लिए जालंधर प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पंजाब के मशहूर फिटनेस आइकन कुंवर अमृतबीर सिंह को जिला यूथ आइकन नियुक्त किया है। अमृतबीर सिंह को यह जिम्मेदारी उनके फिटनेस के प्रति समर्पण और युवाओं को प्रेरित करने की उनकी काबिलियत के चलते सौंपी गई है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. अग्रवाल ने अमृतबीर सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा- “यह निर्णय युवाओं को नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

फिटनेस में विश्व स्तर पर झंडे गाड़ चुके हैं अमृतबीर

बटाला के रहने वाले कुंवर अमृतबीर सिंह को “पुश-अप मैन ऑफ पंजाब” के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अब तक तीन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और 35 से अधिक नेशनल-इंटरनेशनल फिटनेस रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिनमें ज़्यादातर रिकॉर्ड पुश-अप्स से जुड़े हुए हैं। उनके जज्बे और अनुशासन की सराहना करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें पंजाब के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बताया। जिला यूथ आइकन के रूप में अब अमृतबीर सिंह, अपने सोशल मीडिया प्रभाव और पब्लिक इवेंट्स के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने और फिटनेस की राह पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि अमृतबीर सिंह अपने उत्साह के साथ इस मुहिम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।