कनाडा में पंजाब के गायक तेज़ी काहलों पर हुई गोलीबारी के पीछे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक खाते से यह दावा किया गया कि इस हमले को गोदारा के आदेश पर करवा कर काहलों को निशाना बनाया गया। हालांकि इस पोस्ट की वास्तविकता की पुष्टि दैनिक भास्कर ने नहीं की है।
पोस्ट किस खाते से की गई—दावा और संदेश
सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार यह संदेश महेंद्र सारण देलाना के अकाउंट से प्रकाशित हुआ। पोस्ट में कहा गया है कि हमले में गायक के पेट में गोली लगी है। आरोप में यह भी कहा गया कि काहलों ने गोदारा के विरोधी गिरोह को पैसों और अन्य सहायता के साथ-साथ रेकी भी दी, इसलिए इसे ‘सज़ा’ दी गई। पोस्ट में आगे स्पष्ट चेतावनी भी दी गई कि यदि ऐसी हरकतें जारी रहीं तो अगली बार उसे मार दिया जाएगा।
धमकियों और व्यापक चेतावनी का स्वरूप
कथित पोस्ट में यह भी लिखा है कि अगर किसी ने हमारे ‘भाइयों’ की तरफ देखा या उनका समर्थन किया तो उसके परिवार और कारोबार को भी अंजाम भुगतना पड़ेगा। संदेश में व्यवसायियों, बिल्डरों और हवाला कारोबारियों सहित अन्य लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि जो भी सहायता करेगा, वह दुश्मन माना जाएगा। पोस्ट का स्वर बेहद कठोर और धमकीपूर्ण बताया गया है।
मीडिया ने क्या कहा
दैनिक भास्कर ने इस संदेश और आरोपों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है। घटना संबंधी जानकारी और पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच जारी है। अधिकारियों और संबंधित पक्षों की ओर से आधिकारिक बयान मिलने पर ही आगे की पुष्टि संभव होगी।