पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल में शो कैंसिल, VHP-बजरंग दल ने किया था विरोध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 12 दिसंबर। मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा का हिमाचल के रेडक्रॉस मेले में प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल इसका लगातार विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बावा ने अपने गाने से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उनका कहना था कि जो लोग हमारे शिव भगवान, जनेऊ और गौ माता को लेकर टिप्पणी करते है, उन लोगों को कार्यक्रमों में घुसने नहीं दिया जाएगा। यह रेडक्रॉस मेला 15 से 18 दिसंबर को सोलन जिले के नालागढ़ में होने वाला था। बावा  की जगह अब नए सिंगर कुलविंदर बिल्ला को इसमें बुलाया गया है। नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रेडक्रॉस मेले में कमेटी ने जिन कलाकारों को सिलेक्ट किया है, उन्हीं को कार्यक्रम में बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक रंजीत बावा प्रोग्राम में प्रस्तुति नहीं देंगे, उनके स्थान पर कुलविंदर बिल्ला अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

रंजीत बावा के गाने को लेकर हुआ था विवाद
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक रंजीत बावा ने एक पंजाबी गाना ‘मेरा की कसूर’ निकाला था। जिसमें हिंदू देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई थी। जब बावा को रेडक्रॉस मेले में बुलाने का पता चला तो वह भड़क गए। उन्होंने SDM के जरिए डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भेजा। जिसमें कहा कि बावा की जगह किसी दूसरे सिंगर को बुलाया जाए। अगर वे बावा मेले में आए तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी