दुखद; पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया: मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में मोहाली में चल रहा था इलाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

8 अक्टूबर — पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक परिवार या डॉक्टरों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वह 27 सितंबर से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। जहां उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था।
जवंदा की सेहत के लिए लगातार अरदास की जा रही थी। फोर्टिस अस्पताल में पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है। हालांकि उनकी सेहत को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। जवंदा की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक परिवार और दोस्तों का कहना है कि राजवीर अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि जवंदा का 27 सितंबर को बाइक राइडिंग के वक्त बद्दी से शिमला जाते वक्त पिंजौर में एक्सीडेंट हो गया था। वहां से उन्हें अस्पताल लाते वक्त हार्ट अटैक भी आ गया था।वह चंडीगढ़ से पटियाला जा रहे थे। बनूड़ के पास उनकी सरकारी गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी। वहां से उन्हें PGI में दाखिल करवाया गया था। हादसे के दौरान उनके भी सिर में चोट आई थी। राजवीर जवंदा को भी इसी तरह चोट आई थी। बता दें, 10 दिनों से राजवीर वेंटीलेटर पर थे। चिकित्सकों ने साफ कर दिया था कि उनके नर्वस सिस्टम में समस्या आ गई है और उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। बीते कई दिनों में उन्हें होश नहीं आया और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं रहो रही थी। 4 घंटे निगरानी और लगातार दवाइयां देने के बावजूद, उनके दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा था। इससे मेडिकल टीम काफी परेशान थी। डॉक्टरों ने कहा है कि वे राजवीर को स्थिर करने के लिए हर संभव चिकित्सीय प्रयास कर रहे थे। हार्ट बीट को नियंत्रण में रखने के सभी प्रयासों के बाद भी उन्होंने 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।