पंजाब 21 अगस्त। पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी नंबर से आया मैसेज लिखा- तैयारी कर ले बेटे तेरा टाइम आ गया, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को धमकी दी गई है। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गौरतलब है कि सिंगर को पहले से ही पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। सिंगर मनकीरत औलख को जो मैसेज आया है, उसमें पंजाबी में लिखा हुआ। इसमें साफ कहा गया है कि उसे मारा जाएगा। मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे कैसे लगता है। देखते चल बेटे अब तेरे साथ क्या क्या होता है।
2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने दी थी धमकी
मनकीरत औलख मोहाली के सेक्टर-71 स्थित होम लैंड हाइट में परिवार सहित रहते हैं। वह एक तरफ जहां वह सिंगिंग लाइन में सक्रिय है। वही समाज सेवा के क्षेत्रों में भी सहयोग करते है। उन्हें साल 2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पोस्ट में यह भी लिखा है कि केवल 10 मिनट का फर्क रहा, वर्ना स्वर्ग सिधार जाता। जैसे ही यह मामला सामने आया है तो इसके बाद मोहाली पुलिस हरकत में आ गई थी। साथ ही उन्हें सिक्योरिटी दी गई थी।