पंजाब 12 अगस्त। पंजाबी सिंगर करण औजला और हनी सिंह ने अपने गानों में इस्तेमाल की गई भाषा के लिए पंजाब महिला आयोग से माफी मांग ली थी। आयोग ने नोटिस जारी करणे के बाद करण औजला अब भारत वापस लौट आए हैं। सोमवार देर शाम वे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएसआईए) पर पहुंचे। जल्द ही करण औजला पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन लाली गिल के सामने पेश हो सकते हैं। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा था। इसके साथ ही पंजाब पुलिस के एआईजी यादविंदर सिंह सिद्धू भी आयोग के पास अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं, जिसमें जल्द दोनों गायक व्यक्तिगत रूप से पेश होने की बात कही गई है।
औजला के एमएफ गबरू गाने पर खड़ा हुआ था विवाद
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा था कि सोशल मीडिया पर हनी सिंह और करण औजला के गाने सुने उन्होंने खुद सुन हैं। आयोग ने पुलिस को लिखा था कि हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियर’ में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल हुई है। वहीं, करण औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ में भी महिलाओं के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग हुआ है, जो पूरी तरह गलत है। महिला आयोग ने डीजीपी को आदेश दिए था कि चंडीगढ़ की पंजाब पुलिस एक अधिकारी को इस मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देश दे।