पंजाब 3 नवंबर। पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगे। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार की तरह, राजवीर जवंदा के परिजनों ने भी तय किया है कि उनकी फिल्म यमला रिलीज की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा पोस्ट डालकर संकेत दिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग साल 2019 में हुई थी उन्होंने डायरेक्टर को मैसेज भी भेजा है। परिवार की ओर से इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। जिसमें लिखा- एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। सिद्दू मूसेवाला के परिवार की तरह जवंदा की फैमिली ने ये फैसला लिया है। बता दें कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। रास्ते में पिंजौर के पास 2 सांडों की लड़ाई से बचने की कोशिश में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वह 11 दिन मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। 12वें दिन उन्होंने 35 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था।
—





