watch-tv

यूट्यूबर अलाहबादिया पर भड़के पंजाबी सिंगर, जसबीर जस्सी बोले- धन्यवाद जिसने आपका जमीर जगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 12 फरवरी। यूट्यूबर रणबीर अलाहबादिया के पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट वाला मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का कहना है कि पहले तो मैं उसका धन्यवाद करना चाहता हूं, जिसने आप लोगों का जमीर जगाया और फिर दुख प्रकट करना चाहता हूं कि आप लोगों की गैरत की जो ऊंचाई है, जो इतनी बढ़ चुकी है कि आपको बहुत देर बात कोई बात पिंच की है। हालांकि उन्होंने कहा यह चीज तो 15 -16 साल से रैपर कर रहे हैं। कल्चर आपकी सोसाइटी को रिप्रजेंट करता है। आपको दुनिया में प्रस्तुत करता है, हम कैसे जीते हैं। हमारा यह किरदार है। हमारे इन आर्टिस्टों ने इस किरदार की ऐसी की तैसी की है। इनको सजा तो जरूर मिलनी चाहिए और सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। अपने बच्चों को जरूर बचाओ अपने बच्चों को इन चीजों से दूर रखो, ताकि वह सही डायरेक्शन में जा सकें।

Leave a Comment