Listen to this article
नवीन गोगना
लुधियाना -1 मार्च : मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान की ओर से एक यूट्यूब चैनल को कानूनी नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि ‘पंजाबी सेवक टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल ने हरभजन मान की बेटी के बारे में झूठी और अपमानजनक खबरें प्रसारित की हैं, जिससे उनका परिवार मानसिक और भावनात्मक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
हरभजन मान ने कहा कि वह अपने परिवार के खिलाफ प्रसारित की जा रही ऐसी खबरों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब ‘पंजाबी सेवक टीवी’ को कानूनी नोटिस भेजा गया है। मान ने पुलिस प्रशासन से उक्त चैनल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।