watch-tv

पंजाबी गायक गुरदास मान ने मानी गलती, बोले-जिन्हें मेरी बात का बुरा लगा, उनसे कान पकड़कर माफी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 20 सितंबर। जालंधर के नकोदर में स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह के मुख्य सेवादार और पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने एक अमेरिकी पंजाबी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान माफी मांगी और इस दौरान वह भावुक हो गए। बीते कुछ दिनों से उनके गाने और डेरे से जुड़ी कॉट्रोवर्सी को लेकर गुरदास मान ने कहा कि मेरी वजह से जिस किसी का भी दिल दुखा, मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरी मंशा किसी की आहत करने की ना है और ना ही थी, मगर फिर भी किसी को मेरी वजह से दुख पहुंचा तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

मैं कान पकड़ कर माफी मांगता हूं – मान

इंटरव्यू के दौरान गायक गुरदास मान ने कहा कि जहां प्यार होता है, वहां पर कड़वी बातें भी मिट्ठी हो जाती है। मैं आज जिंदा हूं, इसका कारण सिर्फ बुजुर्गों का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है। मेरी समझ में मैंने सिख धर्म के लिए जो गाना गाया, उसमें कुछ भी ऐसा नहीं गया कि किसी को बुरा लगना चाहिए। अगर फिर भी किसी को मेरी किसी भी बात या किसी भी शब्द से कुछ बुरा लगा तो कान पकड़ कर माफी मांगता हूं। मगर मुझे तकलीफ ये हुई कि मैंने अपने गुरुओं के लिए गाया था। मैंने तो सोचा कि हम पंजाबियों के दिल बहुत बड़े हैं, गलती माफ कर उसे भूल गए होंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिद किसी के लिए भी अच्छी नहीं है।

Leave a Comment