Listen to this article
यह सात दिवसीय प्रतियोगिता 9 सितंबर तक कोरिया में, 62 देशों की टीमें ले रही हैं हिस्सा
लुधियाना 3 सितंबर। इस बार 17वीं सीनियर विश्व महिला और पुरुष सॉफ्ट टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 9 सितंबर तक कोरिया में हो रहा है। इस सात दिवसीय प्रतियोगिता में विश्व के लगभग 62 देशों की महिला व पुरुष टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।
भारतीय महिला टीम के साथ पंजाब महिला चीफ कोच अमरजीत कौर और मध्यप्रदेश के कोच सुदेश सांगते को पुरुषों की टीम का कोच चुना गया है। एम्च्योर सॉफ्ट टैनिस फेडरेशन आफ इंडिया के सहसचिव व पंजाब सॉफ्ट टैनिस एसोसिएशन पंजाब के महासचिव नरेंद्रपाल सिंह ने यह जानकारी दी।
अमरजीत कौर को भारतीय महिला कोच बनाने पर सह सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह समेत सॉफ्ट टैनिस से जुड़े खिलाड़ियो व अधिकारियों ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
————