लुधियाना की डांसर से बदमीजी को लेकर
डीएसपी के रीडर के खिलाफ नोटिस जारी
———
एसएसपी खन्ना से एक हफ्ते में एक्शन
लेकर रिपोर्ट करने को कहा आयोग ने
लुधियाना/यूटर्न/3 अप्रैल। नामी सिंगर जैजी बी द्वारा विवादित गाने के मामले में उनको नोटिस थमाने के बाद पंजाब महिला आयोग ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। बीते दिनों लुधियाना की डांसर सिमरन संधू से फंक्शन के दौरान डीएसपी के रीडर द्वारा बदतमीजी के मामले को आयोग ने गंभीरता से लिया। दोनों के बीच झड़प का वीडियो सामने आने के बाद आयोग ने सुओ मोटो नोटिस जारी किया।
इस मामले में आयोग ने एसएसपी खन्ना को एक सप्ताह के दौरान इस मामले में डीएसपी लेवल पर जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने की हिदायत दी है। हालांकि डीएसपी समराला के मुताबिक अभी आयोग का नोटिस उन्हें नहीं मिला। मिलते पर फौरन रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इस मामले में समराला पुलिस ने जगरूप सिंह उर्फ जूपा निवासी गांव रानवा और तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। डांसर सिमरन का आरोप है कि आरोपियों पर हल्की धाराएं लगी हैं।
ऐसे हुआ था विवाद
डांसर सिमरन ने कहा था कि मामला समराला के गिल रिजोर्ट का है, वह बुकिंग पर प्रोग्राम करने गई थी। मंच के नीचे खड़े एक युवक ने शराब पीकर गलत इशारे किए। फिर उसे स्टेज से नीचे आकर नाचने के लिए कहा। उसने जब मना किया तो उन युवकों ने उसे स्टेज से भागने का इशारा किया। कुछ लोगों ने वहां बताया कि युवक किसी डीएसपी का रीडर है। सिमरन ने कहा कि जब उसने युवक का विरोध किया तो उसने गालियां निकालीं। इस पर उसने भी युवक को गालियां दीं। इससे गुस्साए युवक ने उस पर शराब से भरा कांच का गिलास मारा। मंच पर मौजूद कल्चरल टीम के साथी उसे बचाने की बजाए भाग गए ।
————-