पंजाब : अब गांवों में जाकर सुनेंगे समस्याएं सारे डिप्टी कमिश्नर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हफ्ते में चार दिन करेंगे फिल्ड विजिट, लेंगे फीडबैक, शिकायतें मौके पर ही निपटाएंगे

चंडीगढ़ 28 अप्रैल। हरियाणा की तरह ही अब पंजाब के जिलों में डिप्टी कमिश्नर हफ्ते में अब चार दिन गांवों और शहरों में जाकर लोगों की दिक्कतें सुनेंगे। साथ ही लोगों की शिकायतों का पहल के आधार पर निपटारा किया जाएगा। डीसी जिस गांव या शहर में जाएंगे, उस बारे में पहले अनाउंसमेंट होगी, ताकि सभी लोगों को डीसी की विजिट का फायदा मिल सके।

यह मुहिम सरकार-आपके द्वार के नाम से चलेगी। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इससे आम लोगों का काफी फायदा होगा। डीसी शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को विजिट करेंगे। वहीं, इस बारे सरकार द्वारा मुहैया करवाई जारी सुविधाओं और योजनाओं की फीडबैक भी ली जाएगी। यह रिपोर्ट सरकार तक आएगी। इसके बाद सरकार द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी।

चीमा ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी ने इस बारे में आदेश जारी किया है कि “सरकार- आपके द्वार मुहिम शुरू की जाएगी। जब तक लोगों की समस्याओं को सुना नहीं जाता, तब तक उनका समाधान नहीं हो सकता। हफ्ते में कम से कम चार दिन डीसी लोगों की दिक्कतें सुनेंगे। सरकार ने शनिवार व रविवार इसलिए चुना है, ताकि अधिक से अधिक लोग स्कीम का फायदा ले सकें। हर दौरे में तीन से चार स्थानों पर जाकर जन-सुनवाई की जाएगी और वहां के लोगों से फर्स्ट-हैंड फीडबैक लिया जाएगा।

डीसी हेल्थकेयर के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को मोहल्ला क्लिनिक और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों सुविधा दे रहे हैं। इस बारे में फीडबैक लेंगे। इसके अलावा, शिक्षा, सफाई व्यवस्था और नशा विरोधी अभियान के प्रभावों की भी समीक्षा की जाएगी। खासतौर पर युवाओं को नशा छोड़कर खेलों से जोड़ने के लिए प्रेरित गांव किया जाएगा।

————-

 

Leave a Comment