जरुरी सूचना : 26 मई तक पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए करना होगा अप्लाई, जून में होंगे एंट्रेंस एग्जाम
चंडीगढ़, 26 अप्रैल। ट्राई-सिटी स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी किया है। स्टूडेंट्स 45 से अधिक कोर्सेज में 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया पीयू की वेबसाइट (cetpg.puchd.ac.in) पर शुरू हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक आवेदन के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना जरूरी होगा। इन संस्थानों में बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, कैमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे कोर्स कराए जाएंगे। आवेदकों को फीस 30 मई तक जमा करनी होगी। इसके बाद 2 जून को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड 9 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एंट्रेंस टेस्ट 17, 18 और 19 जून को चंडीगढ़, लुधियाना, होशियारपुर और मुक्तसर में तय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
पीयू के कर्मचारी वर्ग के छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी। वे छूट का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट, संबंधित दस्तावेजों के साथ सहायक रजिस्ट्रार को 6 जून तक भेज सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किसी को डाक से नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को इसे पीयू की वेबसाइट cetpg.puchd.ac.in से 9 जून से डाउनलोड करना होगा।