26 सितम्बर–
मुक्तसर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो युवतियों की मौत हो गई। दोनों स्कूटी पर सवार थी। दोनों के ऊपर से ट्रक के टायर गुजर गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक बेकाबू तेल टैंकर (ट्रक) ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियां गिर गई और ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। युवतियों की पहचान राजवीर कौर (30) निवासी गांव रहूड़ियांवाली और रेणू (22) निवासी गांव थांदेवाला के तौर पर हुई है। मृतक छात्राएं मुक्तसर के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों छात्राओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। राजवीर कौर शादीशुदा थी और उनके दो बच्चों की मां थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क की बदहाल हालत के चलते स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों लड़कियां तेल टैंकर की चपेट में आ गईं और ट्रक के टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गए। टैंकर को कब्जे में लेने के बाद चालक को भी हिरासत में ले लिया।
