पंजाब : नौ आईएएस अफसरों के तबादले, मित्रा को फिर से सूचना-लोक संपर्क विभाग की कमान सौंपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भगत को पंजाब राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड के सचिव लगाने के साथ फूड-सप्लाई विभाग का भी चार्ज मिला

चंडीगढ़ 4 अगस्त। रविवार को पंजाब सरकार ने नौ आईएएस अधिकारियों के तबादलों और निुयक्ति के आदेश जारी किए। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन पर तत्काल प्रभाव से अमल किया जाना है।

जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी अनंदिता मित्रा को फिर से सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का निदेशक लगाया गया है। वहीं, रवि भगत को सचिव पंजाब राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड लगाते हुए डायरेक्टर खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों में जसपाल सिंह को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और अल्पसंख्यक विभाग का चार्ज दिया गया है।

इसी तरह राज कमल चौधरी को प्रमुख सचिव योजना, गुरप्रीत कौर सपरा को सचिव राजस्व एवं पुनर्वास लगाते हुए कमिश्नर जालंधर डिविजन का अतिरिक्त चार्ज मिला है। जबकि नीलिमा को मैनेजिंग डायरेक्टर पीएसआईईसी नियुक्त करते हुए एडिशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन का अतिरिक्त चार्ज दिया है।

इसी क्रम में राजीव पाराशर को विशेष सचिव राजस्व एवं पुनर्वास लगाते हुए सचिव लोकपाल का अतिरिक्त चार्ज, सुमित जारंगल को ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर आईआरडी लगाते हुए कमिश्नर नरेगा का अतिरिक्त चार्ज मिला है। जबकि यशनजीत सिंह को मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन नियुक्त करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर कानवेयर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। एकाएक नौ अफसरों के तबादलों से प्रशानिक हल्कों में हलचल बनी है।

———–

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 172वें दिन पंजाब पुलिस ने 323 जगहों पर छापेमारी की; 98 ड्रग तस्कर पकड़े गए ,अभियान में 63 एफआईआर दर्ज, 954 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 172वें दिन पंजाब पुलिस ने 323 जगहों पर छापेमारी की; 98 ड्रग तस्कर पकड़े गए ,अभियान में 63 एफआईआर दर्ज, 954 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट