लुधियाना, 4 सितंबर। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक यहां माता रानी चौक स्थित मुख्य दफ्तर में हुई। जिसमें राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य व राज्य महासचिव सुनील मेहरा और राज्य सचिव आयुष अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में जिला प्रधान प्रवीन गोयल, पवन लहर, प्रवीन शर्मा, अश्वनी महाजन व अन्य सदस्य शामिल थे। मेहरा ने जीएसटी कौंसिल द्वारा केवल दो दरें 5% और 18% की मंजूरी को एक माइलस्टोन फैसला कहा। साथ ही कहा कि काफ़ी समय से चल रही व्यापार में मंदी, ख़ासकर पंजाब में आप सरकार की व्यापार विरोधी नीतियो और क़ानून व्यवस्था के बिगाड़ने का नतीजा था, उसमे काफ़ी राहत मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते कहा कि इससे लोगों के हाथ में पैसा आएगा। आने वाली नवरात्रि और दीपावली के समय बाजारों में हलचल बढ़ने के पूरे आसार है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्व में सालाना 48000 करोड़ रुपए के घाटे को भी नजरंदाज किया और देश के छोटे व माध्यम व्यापारी के किए रॉ मटेरियल सस्ता करने का प्रयास किया।
