चंडीगढ़, 1 अगस्त:
पटियाला जिले के पातड़ां के निकट नियाल गांव के दो ट्रक चालकों की दुखद आत्महत्या मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एस. जसवीर सिंह गढ़ी ने पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को तलब किया है।
आयोग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला ज़िले के पातड़ां कस्बे के पास स्थित नियाल गाँव के दो ड्राइवरों ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। मृतकों में से एक, हरप्रीत सिंह, अनुसूचित जाति समुदाय से था। शोकाकुल परिवार न्याय और उचित कार्रवाई की माँग को लेकर पिछले छह दिनों से पातड़ां-पटियाला राजमार्ग पर लगातार धरना दे रहे हैं।
इस मामले के जवाब में आयोग के अध्यक्ष स. जसवीर सिंह गढ़ी ने एसएसपी पटियाला को निर्देश दिया है कि वह 5 अगस्त, 2025 को आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होकर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।