watch-tv

पंजाब का जीत के साथ आगाज़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नई दिल्ली 23 मार्च : PBKS vs DC:IPL 2024 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच चंडीगढ़ में महाराजा यदाविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात दी है।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हालांकि बल्लेबाजी में पंजाब किंग्स टीम संघर्ष करती नजर आई, लेकिन अंतिम ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के ओवर में 25 रन ठोकते हुए दिल्ली को 174 रन के स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने तेज शुरुआत की. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन सैम कर्रन ने अंतिम ओवरों तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत दिलाई।

सैम कर्रन की अच्छी पारी की हुई तारीफ
पंजाब किंग्स के शिखर धवन ने टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 16 गेंद में 22 रन बनाए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो 3 गेंद में 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. मिडिल ओवरों में पंजाब की रन गति काफी कम रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 26 रन बनाए, लेकिन सैम कर्रन की सूझबूझ भरी पारी ने पंजाब किंग्स को मैच में बनाए रखा. उन्होंने 47 गेंद में 63 रन की पारी खेली. इस बीच खलील अहमद ने 19वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था. पंजाब किंग्स ने अंत में लियाम लिविंगस्टोन की 21 गेंद में 38 रन की पारी की बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज की है.

 

Leave a Comment