watch-tv

जगरांव डिपो में पंजाब रोडवेज के मुलाजिमों और पेंशनरों ने जोरदार नारेबाजी करते पंजाब सरकार का पुतला फूंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रदर्शनकारियों ने अपनी लंबित मांगें पूरी ना होने पर जमकर निकाली भड़ास

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 29 अक्टूबर। पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों और पेंशनरों ने मंगलवार को यहां रोडवेज/पनबस डिपो के गेट पर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी कर पंजाब सरकार का पुतला फूंका और सूबे की आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके मुलाजिम नेता गुरदीप सिंह मोती ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों की जायज मांगों को नहीं माना जा रहा। डीए की लंबित किश्तें जारी नहीं की जा रही हैं। जबकि राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के मुताबिक डीए का 53 फीसदी हिस्सा मिलता है। जबकि पंजाब सरकार 38 प्रतिशत डीए दे रही है। कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को उम्मीद थी कि सरकार दिवाली के मौके पर डीए जारी कर सकती है। जबकि सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार छठे वेतन आयोग का साढ़े पांच साल का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। अन्य मांगें भी अधूरी हैं। मुख्यमंत्री बार-बार कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक करने से इंकार कर रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। लिहाजा 3 नवंबर को चब्बेवाल, 7 नवंबर को गिद्दड़बाहा, 9 नवंबर को डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को बरनाला हल्के में झंडा मार्च करेंगे। ताकि आप सरकार के कर्मचारियों और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब कर सकें। इस मौके पर सर्व परमजीत सिंह, प्रितपाल सिंह पंडोरी, पवन कुमार जगरांव, कुलदीप सिंह खैरा, रसाल सिंह, अमृतपाल सिंह, अमरजीत सिंह मल्लाह, अवतार सिंह, गुरदीप सिंह हठूर, जगतार सिंह, बिंदर सिंह मेहरो, नरेश कुमार, गुरदीप सिंह शेरगिल आदि उपस्थित थे।

———–

 

Leave a Comment