मोहाली में पंजाब रोडवेज की बस ने महिला को कुचला, सिर के ऊपर से निकले टायर, सड़क पर बिखरे शरीर के हिस्से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 16 नवंबर। मोहाली के जीरकपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। जीरकपुर-पटियाला रोड पर पीआरटीसी ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इस दौरान बस के ऊपर से महिला का टायर गुजर गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कई बार महिला को कुचला

हादसा जीरकपुर-पटियाला रोड पर लक्की ढाबे के पास हुआ, जब चंडीगढ़ से पटियाला की तरफ जा रही बस ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। जैसे ही महिला सड़क पार करने लगी, तभी बस चालक ने उसके ऊपर से बस चला दी। सके बाद बस को आगे-पीछे करते हुए महिला को दोबारा कुचल दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि महिला के शरीर के कई हिस्से हो गए और रोड पर बिखर गए। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

Leave a Comment